दोस्तों आपलोग जानते ही है , आजकल सोशल मीडिया और सोशल मीडिया एप्लीकेशन सबके लाइफ में कितना इम्पैक्ट डाल रहा है , जैसे मानो यह सबके लिए एक पार्ट ऑफ़ लाइफ हो गया हो |
आजकल सोशलमीडिया प्लेटफार्म में बहुत सारे पोपुलर एप्लीकेशन मिलेंगे , जिनमे से फेसबुक , Instagram , Twitter most पोपुलर एप्लीकेशन है वही whatsaap भी एक इन most पोपुलर सोशल मीडिया में से एक है , जो प्राइवेट और पर्सनल कामो में mostly use होते है | इसमें अन्य एप्लीकेशन की तुलना में काफी सिक्यूरिटी मिलते है , और highly secure एप्लीकेशन में जाना जाता है |
आजकल आपको कोई भी शक्स ऐसा नही मिलेगा , जिनके पास smart phone न हो औए वो whatsapp उसे न करते है |
अगर आप एक व्हात्स्प्प यूजर है तो आपको यहाँ अच्छे से पता होगा की यहाँ id कैसे क्रिएट करना है है | whatsapp account बनाने के लिए आपको एकphone नंबर की जरुरत है |
whatsapp id बनाने के बाद आपके contactlist में जिनते भी contact होते है , अगर उसने भी आपका नंबर सेव कर रखा है तो जब कभी भी कोई अपने whatsapp स्टेटस में कुछ भी अपडेट डालता है जैसे फोटो , विडियो , टेक्स्ट etc तो वो आपको visible होते है अगर आपको किसी का स्टेटस पसंद आता है और आप उसे डाउनलोड या सेव करना चाहते है तो हम बताने जा रहे है कुछ टिप्स and तरीका जिसकी हेल्प से आप अपने contact में से किसी के भी स्टेटस को डाउनलोड कर पाएंगे |
नोट : – अब तक whatsapp ने कोई स्टेटस डाउनलोड या सेव करने का ऑफिशियली features नही दिया है , इसके लिए हमें थर्ड पार्टी app का हेल्प लेना पड़ता है |
Using file manager
दोस्तों आप किसी भी कंपनी के smartphone यूजर हो , कोई फर्क नही पड़ता सभी phone में एक filemanager app होता ही होता है . जो preinstalled होते हैं सभी phone में , इसको अलग से इनस्टॉल करने की जरुरत नही होती |
Using Vidmate App
आपको whatsapp आइकॉन में क्लिक करेंगे तो आप देखेंगे की जितने भी स्टेटस आप देख चुके सरे वहां available है | आप जिस भी विडियो या फोटो को क्लिक करेंगे बुत्तोम में आपको एक down arrow का icon मिलेगा | आप आइकॉन को क्लिक करेंगे तो फोटो या वेदिओ आपके gallery में सेव हो जायेगा |
Using Gb whatsapp
दोस्तों Gb whatsapp एक whatsapp app का ही न्यू वर्शन है | अगर आप Gb whatsapp उसे करते है , तो आपको whatsapp स्टेटस सेव या डाउनलोड करने के लिए किसी थर्ड पार्टी app की जरुरत नहि होती , इसमें आपको स्टेटस सेव करने के option whatsapp में ही स्टेटस के साथ ही मिल जाते है |
इसके लिए आपको अपने whatsapp में स्टेटस को नॉटिक करना है | जब आप स्टेटस को व्यू कर रहे होते है आपको बॉटम में राईट साइड में एक down arrow देखने को मिलेगा | arrow पे आपको क्लिक करना है , उसके बाद आपको 3 ओप्तिओंस मिलेंगे copy caption, save and share | आपको simply सेव कर लेना है |By default यह galary में स्टेटस फोल्डर में सेव हो जायेगा |
निष्कर्ष
इस article से आपने सिखा की कैसे आप 3 तरीको से अपने contact list में से किसी के द्वारा डाले गए whatsapp स्टेटस को डाउनलोड कर है |
ऐसी और भी जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे और वेबसाइट को विजिट करे |