Computer या Laptop में Screenshot कैसे लें 5 Best तरीके 2023

अगर आप एक Laptop or Desktop use करते है और काम करते वक्त आपको अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप से अपने प्रोजेक्ट या अपने अन्य किसी काम के लिए स्क्रीनशॉट लेना होता है , पर आपको यह नही पता की स्क्रीनशॉट कैसे लेना है या स्क्रीनशॉट को लेने में किसी तरह की दिक्कत आती है , या आपको फुल स्क्रीन मोड स्क्रीनशॉट न लेके कुछ ही या फिर एक particular shape या साइज़ का screenshot लेना चाहते है तो मैं आज यह article में Computer या Laptop में Screenshot कैसे लें 5 Best तरीके बताने वाले है ।

1 ). Using shortcut : –

आप लैपटॉप या डेस्कटॉप उसे करते है तो आप अपने Keyboard में राईट साइड के टॉप में एक बटन जरुर देखा होगा जिसपे prt sc लिखा होता है , इसे हमलोग basically shortcut स्क्रीनशॉट लेने के लिए उसे करते है | जब भी आप इसे क्लिक करते है तो आपके लैपटॉप या डेस्कटॉप के स्क्रीन पे जो भी content visible होता है वो सारे content prt sc बटन दबाने के बाद स्क्रीनशॉट के स्क्रीनशॉट के रूप में आ जाता है | और By Default लिए गए screenshot की लोकेशन कुछ इस ऑर्डर में होगी : –

Thic PC >> Pictures >> Screenshot और file name by default date and time के according generate होके सेट होते है but आप file को rename कर सकते है साथ ही relocate भी कर सकते है |

2 ) . Using snipping tool : –

आप लैपटॉप या डेस्कटॉप उसे करते है और आपने कभी नोटिस किया होगा तो देखा होगा की लैपटॉप या डेस्कटॉप में एक inbuilt सॉफ्टवेर होते है जो डेस्कटॉप और लैपटॉप में पहले से मौजूद होते है इसे अलग से इनस्टॉल या डाउनलोड करने की जरुरत नही होती है | आपको simply अपने विंडो के को प्रेस करना है और snipping tool सर्च करके इसको ओपन कर लेना है |

ओपन होने के बाद आपको स्क्रीन पर कुछ options मिलेंगे उसमे न्यू को प्रेस करना है | न्यू पे क्लिक होते ही कर्सर पे आपको एक प्लस का आइकॉन मिलेगा | फिर आपको माउस के लेफ्ट बटन और कर्सुर के हेल्प से स्क्रीन को सेलेक्ट करना है , उसके बाद यह एक सिलेक्टेड स्क्रीन content के साथ इमेज में स्क्रीनशॉट generate कर देगा | prt sc के तरह की यह भी By Default लिए गए screenshot की लोकेशन कुछ इस ऑर्डर में होगी : –

Thic PC >> Pictures >> Screenshot और file name by default date and time के according generate होके सेट होते है but आप file को rename कर सकते है साथ ही relocate भी कर सकते है |

3 ) . Using Snip & Sketch : –

आपने कभी नोटिस किया होगा तो देखा होगा की लैपटॉप या डेस्कटॉप में snipping tool के जैसे ही एक inbuilt सॉफ्टवेर होते है जो डेस्कटॉप और लैपटॉप में पहले से मौजूद होते है इसे अलग से इनस्टॉल या डाउनलोड करने की जरुरत नही होती है | आपको simply अपने विंडो के को प्रेस करना है और Snip & Sketch सर्च करके इसको ओपन कर लेना है |

ओपन होने के बाद इसमें आपको एक न्यू का option मिलेगा , उसके बाद आपको कुछ shape ( जैसे rectigular , freeform , window and fullscreen ) सेलेक्ट करना है थें snipping tool के तरह ही माउस का लेफ्ट बटन and cursor की हेल्प से स्क्रीन सेलेक्ट करना है | और अन्य के तरह ही By Default लिए गए screenshot की लोकेशन कुछ इस ऑर्डर में होगी : –

Thic PC >> Pictures >> Screenshot और file name by default date and time के according generate होके सेट होते है but आप file को rename कर सकते है साथ ही relocate भी कर सकते है |

4 ) . Using window + shift + s : –

जब आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप के keyboard से window के साथ shift + s को प्रेस करते है तो इससे Snip & Sketch सॉफ्टवेर ओपन हो जाते है |

Note : – अगर आप Window operating system use करते है , तो ही यह तरीके आपको try करने चाहिए |

निष्कर्ष : –

इस article से आपने सिखा की कैसे आप Computer या Laptop में Screenshot कैसे लें 5 Best तारिका और आपको अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पे visible content को कैसे एक particular साइज़ में स्क्रीनशॉट ले सकते है

साथ ही आपने यह भी जाना by default स्क्रीनशॉट की file लोकेशन क्या होगी जहा से आप इसे कभी भी rename और relocate कर सकते है | ऐसी और भी जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे और वेबसाइट को विजिट करे |

Leave a Comment