Computer या Laptop की Speed कैसे बढ़ाएं? 11 नया तरीक़ा जो आप नहीं जानते होंगे ।

आज के इस दौर में हम इस बात से बिलकुल भी अनजान नहीं है की Computer या Laptop हमारे जिंदगी में कितना आवश्यक बनता जा रहा है |

आज के इस आधुनिक युग में हम अपने जीवन का अधिकांशतह कार्य Computer या Laptop के सहायता से ही करते हैं।

Laptop या Computer का उपयोग आज के दौर में हर स्थानों पर देखा जा सकता है जैसे कि स्कूल, होटल, हॉस्पिटल या फिर किसी भी प्रकार के अन्य कार्यालयों में इसका उपयोग विभिन्न रूपों में देखा जा सकता है।

इसका उपयोग अलग अलग विभागों में अलग अलग कार्यों के लिए किया जाता है। इसकी सहायता से हमारा कार्य और भी ज्यादा आसान हो जाता है। यह एक ऐसा वजह है जिससे Computer या Laptop आज के दिन में इसका उपयोग प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है।

a person using a laptop device

परंतु कई बार ऐसा होता है कि हमारा Computer या Laptop स्लो पड़ जाता है। या फिर हम इसे इस प्रकार से भी कह सकते हैं कि हमारा Laptop हैंग होने लग जाता है।

हमारा Computer या Laptop विभिन्न कारणों से स्लो या हैंग हो सकता है।अगर हम अपने Computer या Laptop के स्लो होने का कुछ मुख्य कारणों के बारे में बात करे तो वो कुछ इस प्रकार से हो सकते हैं :-

  1. हमारे Laptop का पुराना होना
  2. Laptop में एचडी ड्राइव होना
  3. वाइरस आना
  4. C-ड्राइव भर जाना
  5. Laptop के software  driver   का पुराना होना
  6. Laptop के हिट हो जाने से

क्या आप भी Computer या Laptop के स्लो हो जाने की परेशानी से जूझ रहे हैं। तो आज इस आर्टिकल में हम इस बात पे चर्चा करेंगे कि Computer या Laptop का speed कैसे बढ़ाया जाए।

जब आपका Computer या Laptop का speed स्लो पर जाता है तब आपको किसी भी प्रकार की एक छोटी से छोटी फाइल खोलने में भी अधिक से अधिक समय लग सकता है। इसके अलावे जब आप अपने Laptop को स्टार्ट भी करेंगे तो उसमें भी आपको बहुत ही ज्यादा समय लगेगा।

Computer या Laptop की speed बढ़ाने के तरीके

  1. C – ड्राइव को क्लीन रखे

हमारे Laptop या Computer के स्लो होने का एक कारण यह भी हो सकता है हमारे Laptop या Computer में सी ड्राइव का फूल होना। तो अवश्य ही इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपका Laptop स्लो होने लग गया है तो C- ड्राइव की सारे अनवांटेड फाइल्स को डिलीट कर दें।

Right button on C- Drive > Properties > Disk CleanUP ( general ) 

  1. Antivirus Install करें

ऐन्टी वायरस हमारे Laptop या Computer में उपस्थित वाइरस को डिटेक्ट कर क्लीन करता है। इसलिए अगर आपका Laptop या Computer स्लो पर गया है तो अवश्य ही आप अपने Computer या Laptop में ऐन्टी वायरस इंस्टॉल करें। परंतु ध्यान रहे कि अगर आप अपने Computer या Laptop में Antivirus इंस्टॉल कर रहे हैं, तो यह एक अच्छी कंपनी की ही इंस्टाल करे |

  1. एस-एस-डी ड्राइव ( SSD ) लगवाए

अगर आपके Laptop में HDDs (Hard Disk Drives ) ड्राइव है तो अवश्य ही आप को आपके Computer या Laptop में स्लो speed जैसी समस्या देखने को मिल सकती है। इस परेशानी को दूर करने के लिए आप अपने Computer या Laptop को एस एस डी ड्राइव से अपडेट कर सकते हैं। ऐसे एस डी ड्राइव स्टैंड्स फॉर सॉलिड स्टेट ड्राइव ( Solid State Drives ) अपने Computer या Laptop में ऐसे एस डी लगाते ही उसकी speed में अंतर देख सकते हैं।

  1. Recycle Bin बिन क्लीन रखें

हमारे Computer या Laptop से डिलीट की हुई चीजें कुछ वक्त के लिए रीसायकल बिन में स्टोरड रहती है। इस वजह से भी हमारा Laptop या Computer स्लो काम करने लग जाता है। इसलिए ध्यान रखें कि जो चीजें आप की आवश्यकता की ना हो उसे रीसायकल बिन से क्लीन कर दें। या फिर आप अपने Laptop या Computer से किसी अनावश्यक फाइल को डिलीट करते वक्त ही shift+delete कर दे। इससे आपका अनावश्यक फाइल रीसायकल बिन में स्टोर नहीं होगा।

  1. Software Driver को अपडेट करना

हमारा Laptop पुराने होने की वजह से हमारा software  driver पुराना हो जाता है और इसकी वजह से हमें अपने Computer या Laptop में स्लो speed जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए आप अपने Computer डिवाइस या Laptop के पुराने होने के बाद software driver चेंज करवा सकते हैं। जिससे की आपके Computer, डिवाइस या Laptop का speed पहले से बहुत ही ज्यादा बेहतर हो जाता है।

  1. Unwanted Applications को Uninstall करदे

कई बार हम आपने Laptop या Computer पे कुछ ऐसी applications में Download करके रख लेते हैं।जिन का उपयोग हमें बिल्कुल नहीं होता। ये applications आपके Computer डिवाइस या Laptop को स्लो कर देता है। इसलिए हमेशा इन बातों का ध्यान रखें कि जो applications आपके उपयोग की नहीं है, उन्हें uninstall कर दें।

  1. Cooling system को improve करें

अपने Laptop या Computer system के स्पीड को इम्प्रूव करने का एक तरीका यह भी है कि आप अपने computer या Laptop system के कूलिंग system को और ज्यादा इम्प्रूव करें।कई बार हमारे computer या Laptop के कूलिंग system खराब होने की वजह से भी हमारा Laptop या computer system स्लो चलने लग जाता है।

  1. Linux ऑपरेटिंग system में स्विच करें

Linux ऑपरेटिंग सिस्टम में switch करना भी हमारे laptop या फिर computer system के speed को बेहतर बना सकता है। Linux ऑपरेटिंग सिस्टम ज्यादातर developer या फिर programmer द्वारा उपयोग किया जाता है।

  1. Extra RAM जोड़े

हमारे कंप्यूटर या फिर लैपटॉप की RAM कम होने की वजह से भी हमारा सिस्टम स्लो काम करने लग जाता है। इसलिए हम अपने सिस्टम को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए उनकी RAM को extend करवा सकते हैं।

  1.  Optimise window search

Window search ko optimise करके भी हम अपने computer या Laptop system को और ज्यादा फ़ास्ट कर सकते है | जब आप अपने सिस्टम पे डेटा का यूज़ करके अधिक का कार्य करते हैं। तो, पेस इन्डेक्स तो हो जाने की वजह से आपका सिस्टम स्लो कार्य करने लग जाता। ऐसे में window search को optimise करने से हमारे Laptop का स्पीड स्लो हो जाता है |

  1. Check for windows update

आपके Laptop या फिर Computer system slow होने का एक वजह आपके सिस्टम अपडेट नही होने की वजह से भी हो सकता है | इसलिए अपने computer या laptop में अपडेट status को चेक करे और windows को अपडेट करे | इससे आपके system का स्पीड अवश्य ही पहले की तुलना में बेहतर बन जाएगा।

Microsoft windows latest version को आप यहाँ से चेक कर के install कर सकते है.

चलते-चलते :

इस आर्टिकल में बताए गए उपाय अवश्य ही आपके computer system या laptop system के स्पीड को बेहतर बना सकता है। इसलिए आर्टिकल में दिए गए पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उन का पालन करें।

तकनीकी से जुड़ें किसी भी प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए आप हमारी वेबसाइट के कंमेंट बॉक्स पे कमेंट करके हम से जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Leave a Comment